रोहतकः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल
प्रशासन ने पैरोल अर्जी चुनाव आयोग को भेजी, आयोग के फैसले का इंतजार
रोहतक, 29 सितंबर (हि.स.)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने एक बार फिर से बीस दिन की पैरोल पर भेजने की अर्जी दी है। प्रशासन ने राम रहीम की अर्जी को चुनाव आयोग के पास भेज दिया है, आयोग के फैसले के बाद ही प्रशासन इसके बाद आगामी निर्णय लेगा।
हाल ही में डेरा प्रमुख 21 दिन की पैरोल से लौटे है। साध्वी यौन शोषण के मामले में सुनारियां जिला कारागार में बीस साल की सजा काट रहें है। 13 अगस्त को ही राम रहीम को प्रषासन ने 21 दिन की फरलो खत्म कर जेल लौटे थे।
अब राम रहीम ने एक बार फिर से 20 दिन की पैरोल मांगी है। बताया जा रहा है कि जेल मैन्अयूल के अनुसार कैदी अगर नियम पूरा करते है तो उसे प्रशासन पैराल मंजूर कर सकता है। डेरा प्रमुख दस बार जेल से बाहर आ चुके है और अब प्रशासन चुनाव आयोग के निर्णय के इंतजार में है।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।