रोहतकः समाधान शिविर में आई शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा
बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 48 शिकायतें
रोहतक, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रशासन द्वारा लगाएं जा रहे समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने समीक्षा की और अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिये। साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को शिविर में शिकायतों को सुना और शिकायतों को निपटाने के लिए कहा और इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जवाब भी तलब किया।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। बुधवार को समाधान शिविर में 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। वैशाली सिंह स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इन शिकायतों का निपटारा करना सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस जिला व उपमंडल मुख्यालय पर सुबह नौ से ग्यारह बजे तक समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है ताकि एक स्थान पर ही सभी की समस्याओं का निपटारा किया जा सके। इन शिविरों में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर शिकायतों के निपटारे के लिए आवश्यक कार्यवाही कर रहे है। इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।