रोहतकः सविंधान देश की आत्मा उसे कमजोर न होने दे नेताः हुड्डा
पूर्व सीएम बोले, कौशल रोजगार निगम में लागू नही हो रहा आरक्षण, हुड्डा ने बताया असंवैधानिक
हरियाणा में नवनियुक्त सरकार पर साधा निशाना, बोले, पूत के पांव पालने में दिख रहे, किसानो को नही मिल रहा खाद
कांग्रेस की मांग किसानों को मिले एमएसपी की कानूनी गारंटी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वायरल हो रहे वीडियो दी प्रतिक्रिया, कहा ये जांच का विषय
रोहतक, 26 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान दिवस पर भाजपा की सबसे कामयाब योजना कौशल रोजगार को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की सबसे बड़ी अनदेखी कौशल रोजगार निगम में हो रही है क्योंकि यहां पर आरक्षण लागू नहीं है। साथ ही उन्होंने ईवीएम को लेकर एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम नहीं बल्कि लोग खुद कोर्ट में गए हैं और इस चुनाव में लोक मर रहा है और तंत्र में बहुत कुछ आ जाता है। उन्होंने किसानों के आंदोलन पर जाने की राह पर भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहले से स्पष्ट है कि किसानों को एसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज संविधान दिवस पर और उनके पिता चैधरी रणबीर सिंह हुड्डा की जयंती पर रोहतक पहुंचे थे। हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के ईवीएम को लेकर हाईकोर्ट में जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज स्पष्ट किया है उन्होंने कहा कि कोर्ट में वह नहीं गई बल्कि लोग स्वयं गए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रदेश में लोकतंत्र की हार हुई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में लोक हारा है और तंत्र में बहुत कुछ आ जाता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में नवनियुक्त भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा कि पूत के पांव पालने में दिख रहे हैं क्योंकि किसानों को खाद नहीं मिल रहा और लोगों को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान बनाने वाले 283 सदस्यों में उनके पिता चैधरी रणबीर सिंह हुड्डा सबसे कम उम्र के सदस्य थे इसलिए वह भी संविधान निर्माता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की संविधान देश की आत्मा है और उसे किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के एक बार फिर से आंदोलन पर जाने की राह पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से मांग करती रही है कि एसपी पर कानूनी गारंटी बने क्योंकि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान कांग्रेस ने बनाया था इसलिए उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदार भी कांग्रेस की है जबकि भाजपा सरकार कांग्रेस को ही संविधान तोड़ने के लिए दोषी बता रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में संविधान को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने हरियाणा के कौशल रोजगार निगम योजना पर भी सवाल उठाए, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की कौशल रोजगार निगम असंवैधानिक है क्योंकि इसमें आरक्षण लागू होता है। गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार की सबसे कामयाब स्कीम हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर प्रतिक्रिया देकर राजनीति गर्म कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।