रोहतकः केन्द्रीय सशस्त्र व पुलिस ने सुरक्षा को लेकर निकाला मार्च
जिले में सुरक्षा के तगडे इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
रोहतक, 27 सितंबर (हि.स.)। पुलिस द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र के साथ मिलकर जिला रोहतक में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा के तगडे इंतजाम किये है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच पडताल की जा रही है। फ्लैग मार्च मे सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, आरपीएफ के जवान फ्लैग मार्च मे शामिल रहे। प्रभारी थाना कलानौर के नेतृत्व मे लाहली, बनियानी, आंवल, कलानौर भिवानी रोड, पटवापुर मे फ्लैग मार्च निकाला गया है। प्रभारी थाना शहर के नेतृव मे पुराना बस स्टैंड रोहतक, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड, अनाज मंडी, दुर्गा भवन, खोखराकोट, रैनकपुरा, जींद रोड, इन्द्रा कॉलनी मे फ्लैग मार्च निकाला गया।
प्रभारी थाना महम के नेतृत्व मे गांव अजायब, भैराण मे फ्लैग मार्च निकाला गया है। इसके अलावा थाना बहुअकबरपुर, सांपला, सदर, आईएमटी व लाखनमाजरा के एरिया मे भी फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथ, बाजारों, गलियों, गांवो आदि स्थानो पर पैदल मार्च किया है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगो को कानून का पालन करने की अपील की गई है। अवैध साधनों से चुनाव पर प्रभाव डालनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही बारे अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहतक द्वारा जारी किए गए आदेशों बारे बताया गया तथा पालना की अपील की गई है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगो को कानून का पालन करने की अपील की गई है।
रोहतक पुलिस ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक बंदोबस्त किए गए है। आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा प्रशासन पर भरोसा कायम रहे इसके लिए रोहतक पुलिस द्वारा जिला रोहतक में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जायेगा। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नही दिया जाएगा। कानून की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे।
--------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।