रोहतकः भाजपा नहीं चाहती आप की बदलाव यात्रा की चर्चा न हो, इसलिए पोस्टर उतरवा रही: अनुराग ढांडा

रोहतकः भाजपा नहीं चाहती आप की बदलाव यात्रा की चर्चा न हो, इसलिए पोस्टर उतरवा रही: अनुराग ढांडा
WhatsApp Channel Join Now
रोहतकः भाजपा नहीं चाहती आप की बदलाव यात्रा की चर्चा न हो, इसलिए पोस्टर उतरवा रही: अनुराग ढांडा


-आप पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बोले, अरविंद केजरीवाल की विचारधारा का समय आया

रोहतक, 20 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बना रखा है जिसको लाख और हजार का ही नहीं पता। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्ज्जर को विधानसभा में एक आंकड़ा ही नहीं पढऩा आया। जो शिक्षा मंत्री खुद पढ़ा लिखा न हो, वो बच्चों की शिक्षा का क्या इंतजाम करेंगे। इसलिए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के 1585 स्कूलों में शौचालय नहीं हैं, जिसमें से 550 स्कूल छात्राओं के हैं।यह बात उन्होंने बुधवार को कलानौर व महम में बदलाव यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में 236 स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं, 40 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 8240 क्लास रुम की कमी है। इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को भी तबहा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का डर भाजपा सरकार के मन में घर कर गया है। नगर पालिका कर्मचारियों से बदलाव यात्रा के पोस्टर उतरवाए जा रहे हैं। भाजपा नहीं चाहती कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा की कहीं भी चर्चा हो या पोस्टर दिखाई दें, लेकिन जिस विचार का वक्त आ गया हो उसे कोई ताकत नहीं रोक सकती और आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल की विचारधारा का समय आ चुका है। भाजपा इस बदलाव को नहीं रोक सकती और पूरा हरियाणा आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो लाख सरकार पद खाली पड़े हैं और हरियाणा सरकार कहती है दस हजार युवाओं को रोजगार के लिए इजराइल भेजेंगे, जहां युद्ध चल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल के साथ साथ अच्छी सडक़ें भी बनाई जाएंगी और पंजाब की तर्ज पर टोल टैक्स भी हटाए जाएंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह हुड्डा, जगबीर हुड्डा, नवीन सांपला, विकास नेहरा, करण सिंह धनखड़, विक्की बल्हारा व कुलदीप मोखरा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story