देश में शिक्षा व खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देगी रोहिल्ला संस्था
रोहतक में स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
रोहतक, 21 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा से सशक्तिकरण का नारा लेकर चल रही रोहिल्ला संस्था ने ऐलान किया है कि देश व प्रदेश में शिक्षा तथा खेलों के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। विशेष रूप से ग्रामीण तथा दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह संकल्प रोहिल्ला संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लिया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से सशक्तिकरण है। समाज में तभी बदलाव आ सकता है जब प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा मिले। भारत के संविधान में भी सभी को समान शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर दसवीं तथा 12वीं कक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, खेलों के माध्यम से अपने समाज का राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल ने मुख्य अतिथि सतबीर वर्मा का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गौरव रोहिल्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के भरसक प्रयासों पर जोर देते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थापक अनिल रोहिल्ला, डॉ.विनोद वर्मा, डॉ.सीमा रोहिल्ला,डॉ.धारा सिंह विशेष रूप ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रदेश भर से आए हुए लोगों के समक्ष अपने विचार रखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

