यमुनानगर: रोडवेज कर्मियों ने किलोमीटर स्कीम का किया खुला विरोध
यमुनानगर,29 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा डिपो यमुनानगर ने सोमवार दोपहर को किलोमीटर स्कीम के तहत इलेक्ट्रॉनिक बसों के खिलाफ बस स्टैंड यमुनानगर की वर्कशॉप के बाहर गेट पर शाम 3 बजे तक विरोध किया।
साँझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत 5 इलेक्ट्रॉनिक बसें, जो यमुनानगर डिपो में जगाधरी से चलाई हैं, इस से रोडवेज को नुकसान होगा, क्योंकि इन बसों की माइलेज 61 रूपये प्रति किलोमीटर आयी है, इस बस में कम से कम किराया 10 रूपये रखा गया है व ये बसें 30 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी। ये सभी बसें प्राइवेट लिमिटेड फर्म द्वारा चलाई जाएंगी। इन बसों के चलने से प्राइवेट लिमिटेड फर्म को फायदा होगा ना कि रोडवेज को। कर्मचारी नेता नन्द लाल कम्बोज ने कहा कि सरकार ने जो मांगे मानी थीं वो अभी तक लागू नहीं की है। सरकार साँझा मोर्चा के नेताओं से बातचीत नहीं करना चाहती है। सरकार द्वारा मांगी हुई मांगे भी लागू नहीं कीं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक बातचीत करके कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें। अगर महाप्रबंधक बातचीत नहीं करते हैं, तो उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। यमुनानगर डिपो में स्थाई महाप्रबंधक ना होने के कारण कर्मचारियों के काफी काम रुके हुए हैं, यमुनानगर डिपो में स्थाई महाप्रबंधक दिया जाए ताकि कर्मचारियों के रुके हुए काम समय पर हो सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।