जींद : लुटेरों ने युवक से नगदी व सोने की चैन झपटी
जींद, 13 नवंबर (हि.स.)। उचाना में दिवाली की रात को बाजार से सामान खरीद घर वापस जा रहे एक युवक के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट करके 11 हजार की नकदी व सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नहीं लगा। उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उचाना खुर्द निवासी सचिन पुत्र राम मेहर ने बताया कि वह इंडस बैंक में फाइनेंस का काम करता है और साथ ही फाइनेंस पर किस्तों में बाइक भी दिलवाता है। रविवार रात को वह रात 9 बजे के करीब बाजार से सामान लेकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर वापस जा रहा था। जब वह रजबाहा के नजदीक पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए।
उसके आगे एक स्कूटी थी, जिस पर एक महिला और एक लड़का जा रहे थे। उन्होंने अचानक से ब्रेक मार दी, जिस पर उसने अपनी स्कूटी कंट्रोल करते हुए रोकी तो बाइक सवार युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती स्कूटी की चाबी निकाल ली तथा पेंट से पर्स निकाल लिया, जिसमें 11 हजार रुपए थे। आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसके गले से सोने की चेन भी झपट ली। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। उचाना थाना पुलिस ने सचिन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।