सोनीपत: लुटेरों ने ऑटो चालक से कैश व मोबाइल लूटा

सोनीपत: लुटेरों ने ऑटो चालक से कैश व मोबाइल लूटा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लुटेरों ने ऑटो चालक से कैश व मोबाइल लूटा


-हरियाणा सरकार लिखी कार में आए थे लुटेरे

सोनीपत, 28 अप्रैल (हि.स.)। जींद से सोनीपत आ रहे ऑटो चालक से लुटेरों ने रविवार की सुबह नगदी व मोबाइल लूट लिया। लुटेरे हरियाणा सरकार लिखी कार में सवार होकर आए थे। बुटाना में कार सवार बदमाशों ने घेर लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

कार सवार बदमाशों ने रविवार अल सुबह ऑटो ड्राइवर पर हमला करके कैश व मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाश जिस कार में सवार होकर आए, उस पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ था। बुटाना चौकी पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह लूट की घटना पुलिस चौकी लगभग 250 मीटर की दूरी पर हुई है। सोनीपत के आदर्श नगर निवासी रवि ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। शनिवार को वह सोनीपत से दो सवारियों को लेकर जीन्द के लिए गया था। रविवार को वह सुबह लगभग 3 बजे जींद-गोहाना रोड पर गांव बुटाना अड्डा के पास पहुंचा था। एक स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद की कार उसके ऑटो के आगे खड़ी हो गई। उसने अपना ऑटो रोक दिया।

रवि के अनुसार कार के अन्दर से 5-6 युवक हाथों में लकड़ी के बिटे लिए उतरे। उसकी जेब से एक हजार रुपए व उसका मोबाइल फोन छीन लिया। वे अपनी कार में बैठकर चले गए। ऑटो ड्राइवर रवि ने बताया कि कार के पीछे हरियाणा सरकार लिखा हुआ था। कार की नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। युवकों को सामने आने पर वह पहचान सकता है।

बुटाना पुलिस चौकी में एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि बुटाना गांव के अड्डा के निकट सरपंच ढाबा के पास ऑटो ड्राइवर के साथ लूट हुई है। पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। चालक रवि के बयान पर थाना बरौदा में केस दर्ज कर लिया है। आस पास लगे सीसीटीवी से गाड़ी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story