सोनीपत में आरओबी होगा चौड़ा, बनेगा अंडरपास:निखिल

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में आरओबी होगा चौड़ा, बनेगा अंडरपास:निखिल


सोनीपत, 19 मई (हि.स.)। शहर के आधारभूत ढांचे को मज़बूत करने के उद्देश्य से सोनीपत

में मिशन चौक की ओर जाने वाले आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) को डबल लेन करने की दिशा में

ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक निखिल मदान की पहल पर इस दिशा में सोमवार को निरीक्षण

और बैठक की गई। यह विकास क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने और नागरिकों की वर्षों पुरानी

समस्या को दूर करने का प्रयास है।

सोमवार को विधायक निखिल मदान ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर

हनुमंत सांगवान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिशन चौक आरओबी का दौरा किया। उन्होंने

बताया कि ओवरब्रिज को डबल लेन करने के लिए दोनों ओर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है।

इसके लिए नगर निगम की दुकानें और निजी संपत्तियों के स्थानांतरण का विकल्प विचाराधीन

है। व्यापारियों से संवाद कर सहमति बनाने की प्रक्रिया जारी है।

नगर निगम और राजस्व विभाग को आरओबी के दोनों ओर की भूमि की

माप करवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज़रूरी जमीन का उपयोग निर्माण कार्य में किया

जा सके। रेलवे विभाग से एक संभावित अंडरपास को लेकर भी बातचीत की जा रही है, जिससे

लाइन पार क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके।

चीफ इंजीनियर ने भी मौके का निरीक्षण कर सभी विकल्पों पर विचार

किया। उन्होंने कहा कि रेलवे भूमि के उपयोग से सर्विस रोड बनाना संभव हो सकता है। स्थानीय

व्यापारियों के सहयोग से जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना पर अमल शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, मार्केट

प्रधान राम नारायण गोयल, दीपक वर्मा, पवन तनेजा, उमेश गोयल, जय भगवान, राजेंद्र कुमार,

नरेंद्र मलिक, मुकेश जैन, राकेश जैन, कुलदीप वत्स आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story