यमुनानगर: रोडवेज कर्मियों ने की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल
यमुनानगर, 24 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के रोडवेज संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर दिया । बसें न चलने से यात्री परेशान रहे,हालांकि प्राइवेट बसें चलती रही।
कर्मचारी नेता फूल कुमार का कहना है कि पिछले लंबे समय से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, निजीकरण नीति समाप्त करने, 2016 के चालकों को पक्का करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चालकों पर नित्य नए नियम थोपे जा रहे हैं । जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री, मंत्रियों के यहां मांगों को लेकर गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनके नेताओं को बुलाकर बात नहीं सुनी और जायज मांगों का जल्द समाधान नहीं किया, तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल भी हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर रोडवेज कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।