फतेहाबाद: 16 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में चक्का जाम करेंगे रोडवेज कर्मी
फतेहाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा का जीप जत्था 16 फरवरी की राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी के तहत बुधवार को फतेहाबाद पहुंचा। डिपो प्रधान शिवकुमार श्योराण, संदीप जांडली, विजय नागपुर, हर्ष डारा, रामस्वरूप टांडी, सतेंद्र की संयुक्त अध्यक्षता में गेट मीटिंग की गई। मीटिंग का संचालन राज्य सचिव सुबे सिंह धनाणा ने किया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता शिव कुमार श्योराण, दीपक बल्हारा, कुलदीप पाबड़ा, राजकुमार चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार की जा रही वादाखिलाफी व टरकाऊ रवैये से कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए गंभीर नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बसों का पूर्ण चक्का जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि बार-बार सांझा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर अपनी मांगों से अवगत करावा चुका है। इसके बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है और न ही मांगों पर कोई अमल किया गया है। सरकार के इस रवैए के खिलाफ रोडवेज कर्मचारी अब आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर ले जाएंगे।
उन्होंने कहा हिट एंड रन कानून लागू करने से चालकों में दहशत का माहौल है। दुर्घटना होने पर 10 वर्ष की जेल व 7 लाख रुपए भारी भरकम जुर्माना लगने पर वाहन चालकों का रोड पर चलना दूभर हो जाएगा। उन्होंने हिट एंड रन कानून संसद सत्र में रद्द करने की मांग की। इस मौके पर जोगिंदर रेढू, अनिल भाटिया, सुबेसिंह धनाणा, वीरेंद्र कुलेरी, इन्द्रपाल सहारण, पूर्ण, नरेश गोरिया आदि नेताओं ने सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।