हिसार : सरकार की तबादला नीति के खिलाफ रोडवेज सांझा मोर्चा करेगा आंदोलन

हिसार : सरकार की तबादला नीति के खिलाफ रोडवेज सांझा मोर्चा करेगा आंदोलन


29 मई को होंगे हर डिपो में प्रदर्शन, 11 जून को होगा मंत्री के आवास का घेराव

उपायुक्त को की जाएगी हिसार के जीएम की शिकायत, स्थिति नहीं सुधरी तो हड़ताल

हिसार, 26 मई (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने सरकार द्वारा विभाग में लागू की गई कर्मचारियों की तबादला नीति पर रोष जताया है। इसके खिलाफ मोर्चा ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है वहीं हिसार डिपो महाप्रबंधक पर भी कर्मचारियों को आंदोलन के लिए उकसाने व उनके जरूरी कार्य न करने के आरोप लगाए हैं। महाप्रबंधक के रवैये व कर्मचारियों के जरूरी काम न होने के विरोधस्वरूप सांझा मोर्चा की ओर से उपायुक्त को शिकायत भी दी जाएगी।

सांझा मोर्चा नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में हिसार डिपो में हुई सांझा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में किए गए ऐलान के तहत आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। मोर्चा नेताओं ने विभाग में लागू की गई तबादला नीति पर रोष जताया और कहा कि इस तबादला नीति में वे कर्मचारी भी दूसरे डिपुओं में स्थानांतरित कर दिए गए जिन्होंने किसी भी प्रकार इस ट्रांसफर ड्राइव में हिस्सा नहीं लिया था।

इसके अलावा कर्मचारियों को उनके मनपसंद डिपो की बजाय दूरदराज डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके विरोध में प्रदेशभर में 29 मई को डिपो व सब डिपो स्तर पर दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के साथ सांझा मोर्चा की बैठक में सहमत हुई मांगों को लागू न किए जाने के विरोधस्वरूप आंदोलन की घोषणा की गई है। इसके तहत 11 जून को फरीदाबाद में परिवहन मंत्रीी के आवास का घेराव व 26 जून को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी।

सांझा मोर्चा नेताओं ने हिसार डिपो महाप्रबंधक पर भी कर्मचारियों के जरूरी कार्य न करने के आरोप लगाए और कहा कि वे कर्मचारियों को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं। महाप्रबंधक के ढीलेपन व टरकाऊ नीति के चलते कर्मचारियों के छोटे-बड़े दो हजार से अधिक केस लंबित पड़े हैं। अधिकतर कार्य महाप्रबधंक करना नहीं चाहते और जो वे करना चाहे तो साथ बैठे उनके पिताजी करने नहीं देते। यही नहीं, महाप्रबंधक आए दिन बदले की भावना से कर्मचारियों की सीटें बदलते रहते हैं।

मोर्चा नेताओं ने कहा कि 29 मई को हिसार डिपो सांझा मोर्चा की तरफ से उपायुक्त को ज्ञापन देकर महाप्रबंधक व उनके पिताजी की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा। यदि इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ तो महाप्रबंधक का घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व डिपो प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सूरजमल पाबड़ा, सुभाष ढिल्लो, अमित जुगलान, राजकुमार चौहान, राजबीर दुहन, रामसिंह बिश्नोई, अरूण शर्मा, राजबीर बुड़ाना, सत्यवान, सोनू मोर, सुरेश स्याहड़वा, पवन बूरा, राजेश मुकलान व अनूप सातरोड सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story