हिसार: हिट एंड रन कानून वापिस नहीं लिया तो रोडवेज जागृति मंच लेगा कड़ा फैसला: जितेंन्द्र

हिसार: हिट एंड रन कानून वापिस नहीं लिया तो रोडवेज जागृति मंच लेगा कड़ा फैसला: जितेंन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हिट एंड रन कानून वापिस नहीं लिया तो रोडवेज जागृति मंच लेगा कड़ा फैसला: जितेंन्द्र


मंच ने नए कानून को बताया चालक व 90 प्रतिशत जनता का विरोधी

हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए हिट एंड रन कानून का विरोध किया है। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस कानून को वापिस नहीं लिया गया तो हरियाणा रोडवेज जागृति मंच मजबूरीवश कोई भी ठोस निर्णय ले सकता है।

जागृति मंच के हिसार डिपो प्रधान जितेन्द्र शर्मा ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र का नया कानून न केवल चालक विरोधी है, बल्कि देश की 90 प्रतिशत जनता का विरोधी कानून है। उन्होंने कहा कि जागृति मंच इस कानून का कड़ा विरोध व घोर निंदा करता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस चालक विरोधी कानून को वापिस लिया जाए और इसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाये।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में वाहन संचालन में चालक की विशेष भूमिका होती व चालक देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को क़ायम रखने में अपनी अहम भूमिका निभाता हैं। उन्होंने केन्द्र से कहा कि इस काले कानून को रद्द करके चालकों को मानसिक व आर्थिक हानि से मुक्त करने का कष्ट करें, अन्यथा मजबूरन हमें देश की सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन व सभी संगठनों के साथ मिलकर किसी भी समय स्टेयरिंग छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story