जींद : बस पास समस्या पर छात्र संगठनों ने किया रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव

WhatsApp Channel Join Now
जींद : बस पास समस्या पर छात्र संगठनों ने किया रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव


जींद, 19 जनवरी (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों को आ रही गंभीर परिवहन समस्याओं को लेकर सोमवार को सभी छात्र संगठनों ने एकजुट होकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव किया तथा उसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया।

छात्र संगठनों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लागू किए गए नए बस पास सिस्टम की खामियों के कारण बड़ी संख्या में छात्रों के बस पास समय पर नहीं बन पा रहे हैं। जो बस पास पहले से बने हुए हैं, वे भी रोडवेज बसों में मान्य नहीं किए जा रहे हैं। इतना ही नही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई बस पास स्लिप को भी अब अमान्य कर दिया गया है। जिससे छात्र पूरी तरह असहाय स्थिति में आ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि जब यह मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने स्वयं अपनी गाड़ी को जींद बस स्टैंड पर खड़ी करके 14 जनवरी शाम को जो बस जींद से रोहतक जाती है उसमें सफर किया।

आगे खड़ी फ्लाइंग ने भी कहा कि यह बस पास स्लिप नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को स्लिप उपलब्ध करवाता है, मगर प्रशासन मानने से इनकार कर दिया तो छात्र नेता ने कानूनी कार्रवाई करने को बोला। जिस पर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर गतौली चौकी में शिकायत दे दी गई। रोडवेज की फ्लाइंग टीमें छात्रों की समस्या समझने के बजाय उल्टा छात्रों पर ही कार्रवाई कर रही है। चालान किए जा रहे हैं, उन्हें जबरदस्ती बसों से उतारा जा रहा है और बेवजह परेशान किया जा रहा है।

इससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन के बाद छात्र प्रतिनिधिमंडल की डीएसडब्ल्यू के साथ हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक से भी मुलाकात हुई। इस दौरान छात्रों ने अपनी समस्याएं विस्तार से रखी। जिस पर जीएम ने आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर एनएसयूआई सीआरएसयू अध्यक्ष जयदीप सिंधु, युवराज, गौरव, मनजीत खोखरी, रविंद्र ढुल, नवरत्न माथुर, लोकेश, मोहित, अभिषेक सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story