रोडवेज कर्मचारियों ने राेहतक में की सांकेतिक भूखड़ताल

WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज कर्मचारियों ने राेहतक में की सांकेतिक भूखड़ताल


रोहतक, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने सरकार पर वायदा खिलाफी के विरोध में गुरुवार को नए बस स्टैंड पर सांकेतिक भूखड़ताल की और चारो लेबर कोड व निजीकरण के विरोध में 12 फरवरी को प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम करने का भी निर्णय लिया। यूनियन के राज्य महासचिव सुमेर सिवाच ने बताया कि महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में चालकों लिपको, परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को एक माह में 30 रात्रि ठहराव के भुगतान की ताकत महाप्रबंधको को देने, 2004 से पहले लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करके पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने सहित कई मांगों को लेकर वार्ता हुई थी, लेकिन अभी कर्मचारियों की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है और अपने चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी विभाग को बर्बाद कर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिसे कर्मचारी किसी कीमत पर सहन नहीं करेगे। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। इस अवसर पर नरेश सिवाच, जयकुंवार दहिया, जयकुंवार दहिया, सतबीर मुंडाल, नरेश सिवाच, नरेश माजरा, विजय माजरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story