हिसार: अंबाला में चालक की हत्या के रोषस्वरूप रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
सांझा मोर्चा से वार्ता हुई विफल, मंगलवार तड़के से प्रदेशभर में होगा चक्का जाम
हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो के चालक राजबीर की तीन दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दिए जाने व अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने के रोषस्वरूप हिसार डिपो में कर्मचारियों ने मंगलवार को शोक प्रदर्शन किया। सांझा मोर्चा के आह्वान पर किए गए प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री एवं अंबाला प्रशासन की जमकर आलोचना की और सांझा मोर्चा के निर्णयानुसार मंगलवार को चक्का जाम का ऐलान किया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सांझा मोर्चा नेता सुभाष ढिल्लो, राजबीर दुहन व अजय दुहन ने कहा कि 12 नवम्बर को जब जनता दीवाली मना रही थी, उसी समय कुछ अपराधियों ने अंबाला डिपो के चालक राजबीर की पीटकर व धारदार वस्तु से चोटें मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों ने केवल मृतक राजबीर ही नहीं बल्कि पूरे रोडवेज कर्मचारियों की दीवाली की खुशियों में भंग डाला है, जो निंदनीय है। इससे भी निंदनीय बात है कि घटना को तीन दिन होने के बावजूद अभी तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री व गृहमंत्री प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा करते हैं लेकिन गृहमंत्री की नाक के नीचे अंबाला में हुई इस हत्या के तीन दिन बाद भी अपराधी पकड़े नहीं गए हैं, जो अनिल विज की दबंगता व गबरता पर सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा व अंबाला में अधिकारियों के बीच वार्ता विफल हो गई है, ऐसे में मंगलवार को तड़के चार बजे सेे प्रदेशभर में चक्का जाम होगा।
सांझा मोर्चा नेता अरूण शर्मा, नरेन्द्र सोनी एवं नरेन्द्र खरड़ ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी की इस तरह पीटकर व धारदार वस्तु से चोट मारकर हत्या कर दिया जाना निंदनीय है। सरकार को चाहिए वह अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें, मृतक चालक के परिवार को उचित मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी दें। इस दौरान कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मशाला प्रांगण से बस अड्डे तक शोक प्रदर्शन किया और फिर वहां से वापिस प्रदर्शन करते हुए कर्मशाला प्रांगण तक पहुंचे। रोडवेज नेताओं ने कर्मचारियों से अपील की कि वे अलर्ट रहें, यदि सांझा मोर्चा द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो डिपो में किसी भी समय चक्का जाम किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से सुरेश स्याहड़वा, सूरजमल पाबड़ा, अमित जुगलान सहित सांझा मोर्चा से जुड़ी यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।