हिसार : रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, सरकार के खिलाफ गरजे
हिसार, 15 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को बसों का चक्का जाम रखा। इसके साथ ही सांझा मोर्चा ने गुरूवार को दूसरे दिन भी चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। दीवाली के दिन अंबाला में रोडवेज चालक की पीट-पीटकर व धारदार हथियारों से चोट मारकर हत्या कर दिए जाने और आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में यह हड़ताल की है।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के हड़ताल के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी बुधवार तड़के दो बजे से ही डिपो में एकत्रित होने शुरू हो गए और सुबह पहली बस को रोक कर उन्होंने हड़ताल की शुरूआत कर दी। कर्मचारी नेताओं ने बस अड्डे के मुख्य द्वार के पास बैठकर राज्य सरकार, परिवहन मंत्री एवं अंबाला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने गृह मंत्री अनिल विज को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अपने को दबंग व गब्बर कहने वाले नेता के गृह जिले में हुई हत्या के चार दिन बाद भी आरोपितों का न पकड़े जाना सवालिया निशान लगा रहा है।
डिपो प्रधान राजबीर दुहन, अजय दुहन, जितेंद्र शर्मा, राजकुमार चौहान, अरुण शर्मा, सुरेश स्याडवा, नरेंद्र खरड, अमित जुगलान, नरेंद्र मुकलान, पवन बूरा, वरिष्ठ नेता सुभाष ढिल्लो, रामसिंह बिश्नोई, सुरेश मलिक, जोगिंदर पंघाल व अन्य ने इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सरकार एवं अंबाला प्रशासन पर आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि चालक की हत्या करने वाले प्रभावशाली लोग है, इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। कर्मचारियों को सलीम सरसौद, दयानंद सरसाणा, अनूप सातरोड, पूर्व डिपो प्रधान राजपाल नैन, राजबीर सिधूं, एमएल सहगल, विजय सिवाच, सुरेंद्र मान, राजेश बागड़ी, ओमप्रकाश माल, सुनील पवार, पवन कनोह, राजेश मुकलान, अस्मत खान सहित विभिन्न संगठनों के अनेक नेताओं ने संबोधित किया और एकसुर से चालक के हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।