गुरुग्राम से प्रयागराज जाएंगी रोडवेज बसें, बुकिंग शुरू 

WhatsApp Channel Join Now

-आगामी एक व दो फरवरी, फिर 10 व 11 फरवरी को रवाना होंगी बसें

गुरुग्राम, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में गुरुग्राम रोडवेज डिपो की ओर से बसेें भेजी जा रही हैं। ये बसें एक व दो फरवरी और फिर 10 व 11 फरवरी को गुरुग्राम बस अड्डे से रवाना होंगी। जिस किसी को भी इन बसों में प्रयागराज जाना है, वे उचित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा गुरुग्राम से रोडवेज बसें प्रयागराज के लिए संचालित की जा रही हैं। एक व दो फरवरी को और 10 व 11 फरवरी को गुरुग्राम बस अड्डा से प्रयागराज तक सामान्य रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। गुरुग्राम बस अड्डा से प्रयागराज तक 953 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। एक व दो फरवरी तथा 10 व 11 फरवरी को शाम छह बजे गुरुग्राम बस अड्डा से रोडवेज बस रवाना होगी, जो कि अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यह बसें अगले दिन शाम छह बजे प्रयागराज से वापिस रवाना होंगी। रोडवेज बसों में प्रयागराज जाने के लिए गुरुग्राम बस डिपो की ट्रैफिक शाखा में यात्री सीट बुक करवा सकते हैं। गुरुग्राम बस अड्डा से प्रयागराज रूट पर रोडवेज बसें मथुरा, आगरा, इटावा, ओरैया व कानपुर के बस अड्डों पर ठहराव करेंगी।

गुरुग्राम रोडवेज डिपो के महाप्रबध्ंाक प्रदीप अहलावत ने कहा कि गुरुग्राम से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की जाने व आने की सीट बुक की जाएंगी। ऐसे में यात्री 1906 रुपये जमा कराकर अपनी दोनों तरफ की सीट बुक करा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story