हिसार: चुनाव जीतने के बाद सड़कों को बनाया जाएगा गड्ढा मुक्त, गलियां भी होंगी चकाचक : सावित्री जिंदल
आजाद उम्मीदवार ने सेक्टर-14 में तीसरे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हिसार, 19 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल कहा है चुनाव जीतने के बाद हिसार की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएंगे और गलियों को भी चमकाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अंतिम सांस तक हिसार परिवार के हितों के लिए समर्पित रहूंगी।
सावित्री जिंदल गुरुवार को सेक्टर 14 में तीसरे चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि यहां कार्यालय खुलना उनके लिए सौभाग्य की बात है कि लोग इतना स्नेह करते हैं। उन्होंने कहा कि यही प्रेम हमें विश्वास दिलाता है कि हिसार परिवार अपना एक-एक वोट देकर हमारी विजय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि हिसारवासियों का यह प्यार और सहयोग आज से नहीं बल्कि बाऊजी ओपी जिंदल के समय से है। यह चुनाव मैं नहीं, आप लड़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हिसार के विकास में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
इस अवसर पर दीपचंद राजलीवाला, कृष्ण ऐरन, डीएम सैनी, राजेंद्र गावड़िया, टीनू जैन, सतल राजलीवाला, प्रवीण जैन, शकुंतला राजलीवाला, नरेश सिंगल-प्रधान गऊशाला, प्रवीन सिंगल, दिनेश बंसल, गौरीशंकर जैन, बाबूराम मित्तल, धर्मपाल सिवाच, गोपाल खेड़े वाले, सतेंद्र यादव, विनोद गुप्ता, ओपी मित्तल, त्रिलोक बंसल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।