फतेहाबाद: चकाचक होंगी भूना शहर की सड़कें, साढ़े 11 करोड़ की राशि मंजूर
फतेहाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। भूना नगर निकाय व ब्लॉक की 5 सड़कों के निर्माण, मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाएगा। इस काम पर साढ़े 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विधायक दुड़ाराम ने सड़कों इसके लिए स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि नगरपालिका भूना की सीमा से बाहर ढाणियों के जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करने की स्वीकृति मिल चुकी है, जिस पर 11 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि भुना ब्लॉक व नगर निकाय के हिसार रोड भूना, खैरी रोड भुना, कुलां रोड भुना, ढाणी गोपाल रोड भूना व भूना शहर रोड के लिए स्वीकृत मिल चुकी है, जल्द ही जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों को पक्का करवाने के लिए पिछले काफी दिनों से आसपास के कई गांव के लोग मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद हल्के में पांच और नई सड़कें बनाने की स्वीकृति प्रदान करके हल्के के लोगों की मांग को पूरा कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।