झज्जर : जल्द बनेगी लडरावण से दिल्ली के कुतुबगढ़ तक सड़क
झज्जर, 02 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने गांव लडरावण में अधिकारियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में दो करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पौने तीन किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुक्रवार को नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। यह सड़क लडरावण से दिल्ली के कुतुबगढ़ की सीमा तक बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर गांव पहुंचने पर विधायक राजेश जून का ग्रामवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चली आ रही आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर ग्रामवासियों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से बहादुरगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में करीब 95 प्रतिशत सड़कें नई बन चुकी हैं और जो शेष बची हैं, उन्हें भी शीघ्र बनवाया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
विधायक राजेश जून ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के सभी निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक राजेश जून ने ग्राम सरपंच और ग्रामवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी सड़क निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें। यदि कहीं भी लापरवाही या अनियमितता दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें या उनके कार्यालय या सरकार के पोर्टल पर दें, ताकि सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराया जा सके। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

