झज्जर : जल्द बनेगी सिद्धीपुर-मुंढेला सड़क, निर्माण शुरू

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : जल्द बनेगी सिद्धीपुर-मुंढेला सड़क, निर्माण शुरू


झज्जर, 5 अप्रैल (हि.स.)। बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने शनिवार को ग्राम वासियों की मौजूदगी में गांव सिद्धीपुर से मुंढेला रोड दिल्ली सीमा तक सड़क के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क अगले सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएग यह सड़क बन जाने से इस रास्ते लोगों का दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद विधायक राजेश जून ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।

सड़क निर्माण में टेंडर के सभी तय मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए ताकि लोगों को लंबे समय तक इस सड़क से आवागमन की सुविधा का लाभ मिलता रहे। विधायक राजेश जून ने मौके पर मौजूद जेई टीकाराम व ग्राम वासियों से भी कहा कि आप लोग भी इस सड़क के निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर अपनी नजर बनाए रखें। इस अवसर पर विधायक राजेश जून के साथ रमेश बराही (पप्पू), नरेश छिकारा, काला नयागांव, हैप्पी जून, रवि तहलान, अमन जून के अलावा ग्रामवासी मौजूद रहे।

बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शनिवार को रेलवे रोड पर दुकानदारों की मौजूदगी में विश्वकर्मा चौक के पास 9 लाख रुपए की धनराशि से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

रेलवे रोड और आसपास के दुकानदारों ने यहां सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की थी। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि आज दुकानदार भाइयों की इस मांग को पूरा करते हुए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया है, जल्द ही यहां पर दुकानदारों व आमजन के लिए एक सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध होगा जिसकी देखरेख नगर परिषद करेगी। चेयरपर्सन सरोज राठी ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

दुकानदारों ने चेयरपर्सन सरोज राठी का आभार जताते हुए कहा कि रेलवे रोड पर रोजाना हजारों की संख्या में बहादुरगढ़ व आसपास के गांवों से हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं मगर उन्हें सार्वजनिक शौचालय की समस्या से परेशान होना पड़ता था। अब यह परेशानी मिट जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा (पालेराम), पार्षद राजेश तंवर, जेई नीरज व रेलवे रोड के दुकानदार भाई मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story