फरीदाबाद: रास्ते पर ताला लगाए जाने के विरोध में लोगों ने की सडक़ जाम

फरीदाबाद: रास्ते पर ताला लगाए जाने के विरोध में लोगों ने की सडक़ जाम
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: रास्ते पर ताला लगाए जाने के विरोध में लोगों ने की सडक़ जाम


फरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। आदर्श कालोनी में स्कूल, थाने और हॉस्पिटल को जोडऩे वाले रास्ते के गेट को एक साल से बंद किए जाने के विरोध में सोमवार को लोगों ने गेट के सामने वाली सडक़ को जाम कर दिया। आदर्श कालोनी के जयप्रकाश का कहना है कि पिछले काफी समय से क्वाटर के नजदीक का गेट बंद है। इस वजह से कालोनी के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

महिलाओं को भी आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आने जाने का मेन रास्ता यही है। थाना सामने ही पड़ता है, लेकिन अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो इस दरवाजे के बंद होने के कारण हमें घूमकर जाना पड़ता है। इसी को लेकर हमने रोड जाम किया है, ताकि यह गेट खुले और लोगों को बेहतर सुविधा मिले। लगभग एक साल से यह गेट बंद है। उन्होंने कहा कि यदि गेट नहीं खुलता है तो हम धरने को आगे बढ़ाएंगे और इसी तरह से रोड जाम करेंगे। वहीं विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि इस गेट को खुलवा दिया जाए, अगर इस गेट पर किसी सिक्योरिटी गार्ड की भी जरूरत पड़ेगी तो वह लोग इसकी पैमेंट करेंगे, नहीं तो इसतमें दीवार लगा दी जाए।

इस गेट के दूसरी साइड ही थाना भी है, यदि किसी को स्कूल या थाना जाना होता है तो उनको लगभग तीन किलोमीटर का रास्ता तय करके दूसरी तरफ जाना पड़ता है। थाना प्रभारी राजेश बागड़ी ने बताया कि सूचना मिली कि आदर्श कालोनी के लोगों ने सडक़ जाम कर दी है, जिसके बाद उनकी टीम वहां पहुंची और लोगों को थाने में लेकर आए व आश्वासन दिया कि सोसायाटी के प्रधानों से बात की जाएगी और इस गेट को खुलवाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story