फतेहाबाद से राजस्थान सीमा व पंजाब सीमा की सडक़ होगी चौड़ी, खर्च होंगे 185 करोड़

फतेहाबाद से राजस्थान सीमा व पंजाब सीमा की सडक़ होगी चौड़ी, खर्च होंगे 185 करोड़
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद से राजस्थान सीमा व पंजाब सीमा की सडक़ होगी चौड़ी, खर्च होंगे 185 करोड़


विधायक दुड़ाराम ने गांव भोडिया खेड़ा में सडक़ के चौड़ा व सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शुभारंभ

फतेहाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। विधायक दुड़ाराम ने रविवार को गांव भोडिया खेड़ा में 185 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि से फतेहाबाद-राजस्थान सीमा व फतेहाबाद-पंजाब सीमा को जोडऩे वाली 65.51 किलोमीटर सडक़ के चौड़ा व सुदृढ़ीकरण कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

विधायक ने कहा कि फतेहाबाद से रामसरा-भादरा राजस्थान बॉर्डर व फतेहाबाद से रतिया-बुढ़लाडा पंजाब बॉर्डर तक 65.51 किलोमीटर सडक़ को जोडऩे का काम किया जाएगा, जिससे फतेहाबाद सहित तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही नागरिकों के समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद, भट्टू, भादरा, रतिया तक काफी संख्या में नागरिकों का आवागमन रहता है। नागरिकों की मांग के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सरकार ने इस कार्य के लिए मंजूरी दी। हरियाणा विधानसभा सत्र में भी उन्होंने कई बार फतेहाबाद से भूना, फतेहाबाद से भट्टू-रामसरा व भादरा तथा फतेहाबाद से ही रतिया-बुढ़लाडा सडक़ों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य की पुरजोर आवाज उठाई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दरियादिली दिखाते हुए सडक़ों की मंजूरी दी। फतेहाबाद से भूना सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रविवार से फतेहाबाद से राजस्थान व फतेहाबाद से पंजाब तक का कार्य शुरू हो गया है। इससे फतेहाबाद के नागरिकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि फतेहाबाद शहर में लाल बती से भोडिया खेड़ा-भट्टू तथा रतिया से फतेहाबाद तक फोरलेन सडक़ का निर्माण होगा। इससे आगे की सडक़ को सात मीटर से दस मीटर तक चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। इस कार्य पर 185.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिसमें से 127.20 करोड़ रुपये की राशि के टैंडर लग चुके हैं।

फतेहाबाद-बीघड़ रोड पर खर्च होंगे 6 करोड़

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद हलका के लगभग सभी गांवों में नई सडक़ों का निर्माण, सडक़ों के चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च की जा रही हैं। फतेहाबाद हलका के विभिन्न गांवों के 45 किलोमीटर लिंक रोड को जोडऩे और उनके सुदृढ़ीकरण के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। इन कार्यों पर लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। फतेहाबाद से बीघड़ रोड पर 6 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story