फरीदाबाद: खंभे हटाए बिना बना दी सडक़, लोग परेशान

फरीदाबाद: खंभे हटाए बिना बना दी सडक़, लोग परेशान
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: खंभे हटाए बिना बना दी सडक़, लोग परेशान


लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप

फरीदाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में पीडब्ल्यूडी विभाग का अजीब कारनामा देखने को मिला है। विभाग ने बिजली के खंभे हटाए बिना ही सडक़ बना दी। जिससे वाहन चालकों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सडक़ ग्रेटर फरीदाबाद से फरीदपुर-सदपुरा तक जाती है।

छह किलोमीटर करीब की सडक़ पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही है। बिजली के खंभों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर चाहते ही नहीं थे कि इन खंभों को हटाया जाए। लोगों ने ठंड का मौसम है। धुंध भी बहुत ज्यादा होती है। सडक़ के बीच में अगर खंभा रहेंगे तो एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। ठंड के मौसम में घना कोहरा हो जाने से सडक़ पर खंभे दिखाई नहीं देंगे। इस रास्ते से निकालने वाली गाडिय़ां सीधी खंभा से टकरा सकती हैं। कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ऐसे इंजीनियर के ऊपर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया अगर कोई दुर्घटना या कोई बड़ा हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। गांव के लोगों ने कहा 6 किलोमीटर की यह सडक़ चंदीला चौक से शुरू होकर फरीदपुर-सदपुरा तक जाकर भतौला मोड पर खत्म होती है। इस पूरे सडक़ पर अधिकतर बिजली के पोल को पीडब्ल्यूडी द्वारा हटाया नहीं गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story