पेयजल संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने जींद-असंध मार्ग पर लगाया जाम

WhatsApp Channel Join Now
पेयजल संकट से गुस्साए ग्रामीणों ने जींद-असंध मार्ग पर लगाया जाम


जींद, 07 जनवरी (हि.स.)। गांव नगूरां के ग्रामीणों ने बुधवार को पेयजल स्पलाई नहीं हाेने के रोष स्वरूप जींद-अंसध मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पेयजल स्पलाई बहाली का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम लगाए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन से पेयजल की स्पलाई ठप पडी हुई। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि टयूबवैल की बिजली मोटर को जले तीन दिन हो चुके हैं, उनके इलाके की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। उन्हें पेयजल को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पानी लाने के लिए उन्हें दूर दराज से सिर पर ढो कर लाना पड़ रहा है। सर्दी का मौसम होने के कारण उनकी और परेशानी बढ़ गई है। जाम लगने की सूचना पाकर अलेवा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की समस्या को सुन कर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा। जिन्होंने शाम तक पेयजल सप्लाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए। लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अलेवा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि बिजली मोटर जलने के कारण पेयजल सप्लाई बाधित हुई थी। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story