सोनीपत में सड़क हादसे में एएसआई सीमा की मौत: गलत दिशा में आ रहे ट्रक से टक्कर

WhatsApp Channel Join Now




सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के साेनीपत जिले के गोहाना-जींद

ग्रीन हाईवे पर ईसापुर खेड़ी के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस में

तैनात एएसआई सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा टोल से कुछ पहले उस समय हुआ, जब एक

ट्रक गलत दिशा में पीछे की ओर आ रहा था और गोहाना की ओर से जींद जा रही इग्नस कार उससे

टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एएसआई सीमा ने मौके पर ही

दम तोड़ दिया।

सूचना

मिलने पर बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक

अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ

मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की

जा रही है।

मौके

पर पहुंचे एसीपी राहुल देव ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। बरोदा थाना

प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है, जो गलत

दिशा में वाहन पीछे कर रहा था। धुंध के कारण दृश्यता कम होने से हादसा और गंभीर हो

गया। परिजनों के अनुसार एएसआई सीमा अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें दो

बेटियां और एक बेटा शामिल है।

परिजन अमन ने बताया कि हादसा पूरी तरह ट्रक चालक की लापरवाही

से हुआ। उन्हाेंने बताया कि एएसआई सीमा मूल रूप से गांव मुरथल जिला सोनीपत की रहने वाली थीं। वह सोमवार सुबह अपने घर से जींद के लिए निकली थीं, जहां उनकी तैनाती जिला न्यायालय परिसर में थी। सीमा वर्ष 2002 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुई थीं और इससे पहले यमुनानगर तथा सोनीपत में भी सेवाएं दे चुकी थीं। करीब तीन-चार माह पूर्व ही उनका स्थानांतरण जींद हुआ था।

घटना के बाद गांव मुरथल में शोक की लहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story