सोनीपत: आरओ डॉ. मनोज कुमार ने मतगणना के प्रबंधों की दी जानकारी
-मतगणना के दौरान ईसीआई की वेबसाइट पर दिखेगा परिणाम
सोनीपत, 2 जून (हि.स.)। उपायुक्त आरओ डॉ मनोज कुमार ने रविवार को अधिकारियों की बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर राउंड की गिनती के बाद आंकड़े ईसीआई के एनकोर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। कार्य पूरी सावधानी के साथ करें। इस कार्य को एआरओ की तकनीकी टीमें करेंगी। इसके बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर परिणाम दिखाई देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। छह विधानसभा सीटों की मतगणना केन्द्र बीआईटीएस मोहाना में एक ही स्थान पर बनाए गए हैं। वहीं जींद की तीन विधानसभाओं के लिए मतगणना केन्द्र जींद में बनाए गए हैं।
मतगणना से संबंधित सभी स्टाफ का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि अपने मतगणना अधिकारियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दें ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना विवेक आर्य, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, सीटीएम पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश कुमार, डीआईओ विशाल सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।