कुरुक्षेत्र विवि जूडो चैंपियनशिप में आरकेएसडी कैथल बना ओवरऑल चैंपियन
कैथल पहुंचने पर कॉलेज में हुआ खिलाड़ियों का स्वागत
कैथल, 20 जनवरी ( हि.स.)। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पुरुष महिला जूडो चैंपियनशिप में आरकेएसजी कैथल ओवरऑल चैंपियन बना है। शनिवार को खिलाड़ियों के कैथल पहुंचने पर कॉलेज में उनका स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के 66 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल और 60 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग ने कांस्य पदक जीते हैं।
इसी तरह 73 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित व 81 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में सोनू ने कांस्य पदक अर्जित किए। अमन ने 100 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कॉलेज की टीम पुरुष वर्ग में ओवरऑल प्रथम स्थान पर रही। महिला वर्ग में सिमरन, मनप्रीत, काशवी और शीतल ने क्रमशः 48 किग्रा, 78 किग्रा, 63 किग्रा और 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।
समृति ने 87 किग्रा में सिल्वर हासिल किया। महिला वर्ग में कॉलेज की महिला टीम को ओवरऑल प्रथम स्थान मिला। राष्ट्रीय विद्या समिति के नवनिर्वाचित कॉलेजियम सदस्यों, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, शाम के सत्र के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हरिंदर गुप्ता, डॉ. गुरदीप भोला, डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. नरेश कुमार और अनुप ने विजेताओं का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।