कैथल: दोस्ती निभाने के लिए दांव पर लगाई नौकरी

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दोस्ती निभाने के लिए दांव पर लगाई नौकरी


कैथल: दोस्ती निभाने के लिए दांव पर लगाई नौकरी


सहेलियों की जगह पेपर देते पकड़ी महिला पुलिस कर्मियों ने रिमांड में किया खुलासा

कोई भी पेपर पास नहीं कर पा रही थी दोनों की दोस्त

कैथल, 24 अक्टूबर ( हि.स.)। दूसरे की जगह है सीईटी ग्रुप डी का पेपर देते हुए पकड़ी गई महिला पुलिस की सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल ने पुलिस रिमांड में खुलासा किया कि दोनों ने दोस्ती निभाने के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा दी। वह खुद तो सरकारी नौकरी लग गई थी, लेकिन उनकी दोस्त बार-बार नौकरी के लिए दी जा रही परीक्षाओं में फेल हो रही थी। जिन दोस्त पूजा व रितु की जगह यह दोनों पेपर देने के लिए पहुंची थी। वह भी पुलिस की तैयारी कर रही थी, लेकिन दोनों वहां भी फेल हो गई थी।

वह इससे पहले हुई ग्रुप डी की परीक्षा भी पास नहीं कर सकीं। इसलिए उन्होंने दोस्ती वे रिश्तेदारी निभाने के लिए दोनों को परीक्षा पास करवाने की जिम्मेदारी ले ली। मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्याय की हिरासत में जेल भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि कैथल में 22 अक्टूबर को हुई सीईटी की परीक्षा में बायोमेट्रिक मिलान न होने पर अमरलता व कविता को दूसरे के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया था। जींद की रहने वाली अमरलता हरियाणा पुलिस में भिवानी में सब इंस्पेक्टर है। कविता कुरुक्षेत्र में हवलदार है।

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि गिरफ्तार की गई दोनों पुलिस कर्मचारी महिलाओं ने बताया कि दोनों को अपने दोस्तों के नौकरी न लग पाने का मलाल था। वे चाहती थी कि वह भी पेपर पास करके सरकारी नौकरी हासिल कर लें। इसलिए उन्होंने दोस्ती के लिए अपनी नौकरी भी दांव पर लगा दी। सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि दोनों पुलिस कर्मचारी उचाना निवासी रितु व गांव कैलरम निवासी पूजा के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।

मामले में रितु व पूजा को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए उचाना व कैलरम में छापेमारी भी की थी, लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही दोनों फरार हो गई। पूरे मामले में उनके एक रिश्तेदार मानस निवासी संदीप को भी आरोपी बनाया गया है। वह पेपर दिलवाने के लिए धोखाधड़ी में शामिल रहा है। संदीप भी अभी फरार चल रहा है। पुलिस जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लेगी

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story