सोनीपत : बीके टाइगर पंजाब को हराकर राइजिंग एकेडमी गन्नौर ने जीती ट्राॅफी
सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। गन्नौर में गुरुवार को शेखपुरा रोड स्थित यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी गन्नौर की टीम ने बीके टाइगर पंजाब की टीम को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
मैच में राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। कप्तान कुनाल शर्मा ने नाबाद 108 रन बनाए। इसके जवाब में बीके 255 रन ही बना सकी। विजेता टीम के कप्तान कुनाल शर्मा मैन ऑफ द मैच और विभास यादव को मैन ऑफ सीरीज चुना गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि गन्नौर नगरपालिका के अध्यक्ष अरुण त्यागी, लायंस क्लब के प्रधान विकास भगवती, नरेंद्र पतंजलि, अशोक शर्मा, मदन त्यागी व प्रमोद कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।