रोहतक: सोने की बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई सर्राफा व्यापारियों की टेंशन
रोहतक, 11 अप्रैल (हि.स.)। सोने की बढ़ती कीमतों ने सर्राफा व्यापारियों की टेंशन बढ़ा दी है। गुरुवार को सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत बख्शी कर अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही सोने के भाव में आए उछाल को लेकर चिंता भी जाहिर की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो ग्राहक सर्राफा के पास जेवर का ऑर्डर देकर गया हुआ है, वो जमा राशि के अलावा तैयार होने वाले जेवर की बकाया राशि भी आने वाले सात से दस दिनों में जमा करवाए, वरना उनके सभी ऑर्डर निरस्त कर दिए जाएंगे या जमा करवाई गई राशि जितना ही जेवर दे दिया जाएगा।
हेमंत बख्शी ने कहा कि भारत में आगामी वैवाहिक सीजन को देखते हुए ग्राहकों ने एडवांस में 15 से 20 प्रतिशत राशि देकर जो ऑर्डर बुक करवाए हुए हैं, उसके अंदर एकदम से दस हजार से 15000 की वृद्धि हो गई है, जिससे सर्राफा व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। सोने की कीमतें हर दिन नई उंचाईयों पर पहुंच रही है। साल 2024 की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक तरह जहां इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं, गुरूवार को फिर से सोने और चांदी की कीमतों ने नया हाई रिकॉर्ड बनाया है।
हेमंत बख्शी ने कहा कि एक्सपर्ट की मानी जाए तो इस साल सोने का भाव 70 से 72 हजार तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सर्राफा बाजार को बड़ा नुकसान हो सकता है। सोने की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण इस वर्ष सोने के भाव नीचे आने के आसार भी कम लग रहे है।
ऐसे में सर्राफा बाजार में मंदी देखने को मिल सकती है। उन्होंने सभी सर्राफा व्यापारियों से एडवांस बुकिंग वाले ग्राहकों को लेकर सख्त कदम उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारत ज्वैलरी एक्सपोर्ट एण्ड डोमेस्टिक काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत डॉलर के बावजूद जल्द रेट कट की उम्मीद हे।
इस अवसर पर सोम नाथ मेहता, विनोद, पुनीत, रिंकू वर्मा, संत लाल सहगल, नितिन वर्मा, हरी ओम, रवि वर्मा, गोपाल वर्मा, रवि सहगल, त्रिलोक चंद, शादी लाल सहगल, अखिल जैन, सुभाष सरदाना, सौरभ बुट्टन, अमित वर्मा, अजय मल्होत्रा, अनिल सहगल, कुणाल ढींगरा, मनीष मेहता, वैभव जैन, सुमेर वर्मा, नरेश वर्मा, अशोक जैन, कृष्ण वर्मा, ब्रह्मदत्त आर्य ,विपुल आहूजा, राकेश कपूर, जगदीश गांधी व अखिल जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।