हिसार: डीएवी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में रिशा ने जीता सिल्वर मेडल
रिशा की सफलता पर बधाई देने वालों का लगा तांता
हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर 16-17 स्थित सिटी बॉक्सिंग अकेडमी की छात्रा रिशा ने डीएवी स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। रिशा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्रा है। सिटी बॉक्सिंग अकेडमी के कोच विकास इंदौरा ने मंगलवार को बताया कि हिसार के सेक्टर 9-11 निवासी रणबीर सिंह की पुत्री रिशा इस समय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
हाल ही में करनाल की पुलिस अकेडमी में हुई, डीएवी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में रिशा ने सिल्वर मेडल जीता। अपनी इस सफलता के साथ ही रिशा ने स्कूल, माता-पिता, बॉक्सिंग अकेडमी एवं जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर रिशा को बधाई देने वालों का तांता लगा है। कोच विकास इंदौरा ने बताया कि रिशा होनहार छात्रा है और अकेडमी में पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण ले रही है। उसकी इस सफलता पर अकेडमी में खुशी का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।