सोनीपत: पूर्व छात्र बोले, सही दिशा व कठिन परिश्रम कामयाबी के सूत्र



सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रविवार को जिला राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के एलुमनी मीट आयोजन में 35 पूर्व छात्रों ने शिरकत। पूर्व छात्रों ने अपना अनुभवों के आधार पर बताया कि जीवन में कामयाब होने के लिए सही दिशा व कठिन परिश्रम उनकी कामयाबी का मूल मंत्र है। कामयाब के लिए प्रतिज्ञा लें नवीनतम तकनीक को अपनाएं आगे बढ़ें।

कार्यक्रम में पहले सभी एलूमनियों (पूर्व छात्रों) को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् निदेशक डॉ. दिनेश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती पूजन किया गया। इसके रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छात्रा राधिका ने लोक नृत्य किया, राजेश व उनकी टीम ने कॉलेज लाइफ के ऊपर एक बहुत ही मनमोहक नाटक किया, नीरज व टीम ने गीत गुनगुनाया व सबका मनमोह किया।

रंगारंग कार्यक्रम के अंत में बहुत ही बेहतरीन मनमोहक व दिल थामने वाली नृत्य प्रतिस्पर्धा राधिका व तनु के बीच में हुई। जहां राधिका ने लोकनृत्य वही तनु ने पाश्चात्य संस्कृति पर प्रस्तुति दी। अनिल सहरावत ने बताया कि उत्तर जोन में यह उत्कृष्ट संस्थान है। विभागाध्यक्ष पंकज मलिक ने आने वाले छात्रों को धन्यवाद किया। निदेशक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् कुणालजीत सिंह, गरिमा रोहिला, प्रोफेसर डॉ. सुमित गिल, अजय सपड़ा व रेनू कंडेराभी डॉ. नरेश गिल, हरिदास कटारिया, प्रवेश सांगवान, दिनेश मोर, कुलदीप गुलिया, विरेन्द्र नांदल, सुनीता लाठर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story