राइस मिल के गोदाम से सवा लाख का चावल चोरी
फतेहाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। अज्ञात चोरों ने जिले के कस्बा जाखल में एक राइस मिल के गोदाम में धावा बोल दिया। चोर यहां गोदाम में रखा सवा लाख रुपए का चावल चोरी कर फरार हो गए हैं। इसे लेकर शहर में दहशत का माहौल बना है।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली के गृहक्षेत्र टोहाना विधानसभा क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रहीं हैं। मंत्री देवेंद्र बबली की हिदायत अनुसार पुलिस द्वारा बॉर्डर एरिया में की गई नाकाबंदी के बावजूद चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा हैं। जाखल में मंगलवार रात्रि को गोदाम से हुई चोरी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राइस मिल संचालक ने जाखल थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने चंडीगढ़ रोड पर एक गोदाम किराया पर लिया हुआ हैं, जिसमे भारी मात्रा में चावल स्टॉक किया हुआ था। मिलर के अनुसार गोदाम में 40 क्विंटल चावल चोरी होने की शिकायत दी गई है। मिलर के मुताबिक चोरी हुए चावल की बाजारी कीमत करीब सवा लाख बताई गई है।
इस मामले को लेकर जाखल राईस मिल एसोसिएशन के प्रधान दीपक सिंगला ने कहा कि राईस मिल के गोदाम में इतनी बड़ी मात्रा में चावल चोरी होना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा हैं। इस मामले को लेकर शहर के गणमान्य लोगो द्वारा जाखल थाना प्रभारी से मिलकर जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
बुधवार को इस मामले में थाना में पहुंचने वाले राइस मिल एसोसिएशन प्रधान दीपक सिंगला व अमर जिंदल, गौरव कुमार, आशीष बंसल की मौजूदगी में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बारे जाखल थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की वारदात को लेकर मामले की शिकायत मिली है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।