डीएफएससी से मिले राइस मिलर, सौंपा मांग पत्र

डीएफएससी से मिले राइस मिलर, सौंपा मांग पत्र
WhatsApp Channel Join Now
डीएफएससी से मिले राइस मिलर, सौंपा मांग पत्र


फतेहाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला फतेहाबाद राइस मिलर संगठन का शिष्टमंडल गुरुवार को जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक फतेहाबाद विनीत जैन को मिला तथा मांग की हरियाणा सरकार राइस मिलर की मांगों को अति शीघ्र माने ताकि सीएमआर का कार्य शुरू किया जा सके।

जिला मिलिंग कमेटी के सदस्य सुरेश जिंदल रतिया व सुशील अरोड़ा टोहाना ने बताया कि आज जिलेभर से आए हुए राइस मिलर्स ने डीएफएससी विनीत जैन को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि राइस मिलर की मांगों को शीघ्र पूरा करवाया जाए। इस अवसर पर रतिया शहर के प्रधान सुखदीप ग्रेवाल, रतिया ग्रामीण के प्रधान जगविंदर सिंह दंदीवाल, कुलां के प्रधान अमन बोला, फतेहाबाद के प्रधान अंकुश गर्ग के साथ-साथ जिलेभर से आए अन्य राइस मिलर भी थे।

ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार राइस मिलर से फोर्टिफाइड की गुणवत्ता बारे सरकार जो अंडरटेकिंग मांग रही है, उसे समाप्त किया जाए। एफसीआई द्वारा शुरू किया गया विंग एप समाप्त किया जाए। 31 दिसंबर तक 25 प्रतिशत जो रेशों सीएमआर चावल लगाने की रखी गई है, उसे समाप्त किया जाए एव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोनस की घोषणा की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story