हिसार: सरकार ने चावल का निर्यात बंद करके किसानों को बर्बाद करने का काम : बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सरकार ने चावल का निर्यात बंद करके किसानों को बर्बाद करने का काम : बजरंग गर्ग


केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में चावल उद्योग बर्बादी के कगार पर

हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार ने चावल का निर्यात बंद करके किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। धान की किस्म 1509 का भाव 4000 रूपए प्रति क्विंटल तक होनी चाहिए मगर मजबूरी में आज किसान 1509 धान 2850 रुपए तक में बेच रहा है जिसके कारण किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बजरंग गर्ग ने सोमवार को कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में चावल उद्योग बर्बादी के कगार पर है। कांग्रेस के हुडा राज में किसानों का धान जहाज में विदेश में जाता था। सरकार की गलत नीतियों से लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ने से हरियाणा में बेरोजगारी बड़ी है। आज भाजपा सरकार से व्यापारी, किसान, मजदूर, कर्मचारी व हर वर्ग का नागरिक दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता वोट की चोट से भाजपा सरकार को घर बिठाने का काम करेगी। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों के बढ़ने से किसान, व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को लाभ मिलेगा और लाखों युवा व बेरोजगारों को व्यापार व उद्योग के माध्यम से रोजगार मिलेगा और हरियाणा में चहुंमुखी विकास के रास्ते खुलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story