हिसार: बेरोजगारी पर विपक्ष की बयानबाजी केवल राजनीतिक प्रोपगेंडा: मनोहर लाल

हिसार: बेरोजगारी पर विपक्ष की बयानबाजी केवल राजनीतिक प्रोपगेंडा: मनोहर लाल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: बेरोजगारी पर विपक्ष की बयानबाजी केवल राजनीतिक प्रोपगेंडा: मनोहर लाल


हिसार: बेरोजगारी पर विपक्ष की बयानबाजी केवल राजनीतिक प्रोपगेंडा: मनोहर लाल


मुख्यमंत्री ने करोड़ों की 153 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया

हिसार, 24 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसी भी प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था इनफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर होती है और हमारी सरकार लगातार प्रदेश में इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है, इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। उन्होंने बेरोजगारी के मसले पर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी को केवल प्रोपगंडा करार दिया। वे बुधवार को हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 153 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

जिला के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 2024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 686 करोड़ रुपये की लागत की 76 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 1338 करोड़ रुपये की लागत की 77 परियाजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डिजिटल माध्यम से अब तक सात बार पूरे प्रदेश में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है, जिससे लगभग साढ़े 15 हजार करोड़ रुपये की लागत की 1459 परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई। आज यह आठवां कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन और पशु नस्ल सुधार के लिए एम्ब्रायो ट्रांसप्लांट लैब का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हरियाणा की प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 784 करोड़ रुपये की लागत की 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। शेष परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों व विधायकों द्वारा किया गया।

मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार भौतिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास पर भी बहुत ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम किया। उस दिन देश में खुशी का माहौल था और पूरा देश राममय नजर आया। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, सांसद बृजेंद्र सिंह, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, हिसार मंडलायुक्त गीता भारती, हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया, लुवास के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा सहित अन्य नेता व अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story