रेवाड़ीः खंडहर हवेली की दीवार गिरी, दो कार क्षतिग्रस्त

रेवाड़ीः खंडहर हवेली की दीवार गिरी, दो कार क्षतिग्रस्त
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः खंडहर हवेली की दीवार गिरी, दो कार क्षतिग्रस्त


रेवाड़ी, 16 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में पूरी तरह खंडहर हो चुकी मुक्ति हवेली की एक तरफ की दीवार बुधवार की रात अचानक गिर गई। दीवार गिरने से हुए जोर के धमाके के साथ पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दीवार का मलबा गिरने से आसपास में खड़ी दो कारें और एक रेहडी उसमें दबकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गए। उसी समय वहां से एक बाइक चालक गुजर रहा था, जिसकी जान बाल-बाल बची। इसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने गुरूवार को बताया कि जर्जर भवन के कुछ हिस्से को गिराया गया है।

शहर के सर्कुलर रोड के नजदीक मोहल्ला मुक्ति वाडा है। मोहल्लावासियों के अनुसार यह हवेली 100 से भी ज्यादा साल पुरानी है। इस हवेली को अब मुक्ति हवेली के नाम से जाना जाता है। यह हवेली जर्जर अवस्था में है। जिसको लेकर आसपास के लोग इस हवेली को गिराने मांग कई बार कर चुके हैं। बताया जाता है कि इस हवेली को खंडर घोषित कर नोटिस जारी किए गए हैं। लेकिन अभी भी हवेली के अंदर आठ परिवार रह रहे हैं। बुधवार की देर शाम अचानक हवेली का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। जिसमें दबकर दो पुरानी कार और एक रेहडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि पास से गुजर रही एक मोटर साईकिल इसकी चपेट में नही आई। रेवाड़ी नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने गुरूवार को बताया कि जर्जर भवन के को लेकर नगर परिषद की तरफ से लगातार कार्रवाई की जाती है। इस कार्रवाई के दौरान कुछ भवन को गिराया भी गया है। रात की घटना के बारे में अधिकारियों से बात की जाएगी। अगर किसी अधिकारी की कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story