रेवाड़ीः छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, मौत

रेवाड़ीः छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, मौत
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, मौत


नोट : खबर पुरानी है।

हरियाणा, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव महेश्वरी में राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय के टॉयलेट की दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबने से छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आज शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार छात्र मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला था। उसका पिता लखन सिंह धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में नौकरी करता है। उनका परिवार गांव महेश्वरी में किराए पर रहता है। लखन सिंह का बेटा कृष्णा गांव के ही राजकीय प्राथमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ता था। रोजाना की तरह गुरुवार को भी कृष्णा स्कूल गया था। कृष्णा स्कूल में बने टॉयलेट में गया था। अचानक टॉयलेट की दीवार गिर गई। छात्र कृष्णा दीवार के मलबे में दब गया। जिससे बच्चे को कई चोट आई। तुरंत छात्र कृष्णा को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया।

उपचार के दौरान छात्र कृष्णा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। आज शुक्रवार को कृष्णा के शव का पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्चे की मौत को लेकर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story