रेवाड़ी में राजस्थान से घुसे बाघ का अलर्ट, लोगों में दहशत

रेवाड़ी में राजस्थान से घुसे बाघ का अलर्ट, लोगों में दहशत
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में राजस्थान से घुसे बाघ का अलर्ट, लोगों में दहशत


रेवाड़ी, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की सीमा में प्रवेश हुए बाघ को लेकर रेवाड़ी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके में बाघ के प्रवेश होने की सूचना है। वन विभाग ने अलर्ट जारी करके लोगों से अपील की है कि अगर बाघ दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें। शुक्रवार को लोग बाघ को लेकर दहशत में रहे।

शुक्रवार की सुबह यह बाघ रेवाड़ी के गांव भटसाना में दिखाई दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ट्रैकिंग टीम के अनुसार गुरूवार को भिवाड़ी शहर के समीप खुशखेड़ा गांव में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला किया, जिससे उसको चोटें आई है। घायल व्यक्ति का उपचार रेवाड़ी चिकित्सालय में करवाने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। फोरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीमें बाघ को पकड़ने में जूटे हुए है। गांव नंदरामपुर और भटसाना में बाघ के पैर के निशाना भी मिले हैं। यह इलाका राजस्थान के खुशखेड़ा से सटा हुआ है। राजस्थान के वन मंडल अलवर ने रेवाड़ी वन मंडल को बाघ के रेवाड़ी सीमा में प्रवेश करने का अलर्ट दिया, अलर्ट मिलने के बाद रेवाड़ी वन मंडल सर्च ऑपरेशन में जुट गया।

रेवाड़ी वन मंडल के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें राजस्थान के अलवर वन मंडल से सूचना मिली थी कि रेवाड़ी की सीमा में बाघ प्रवेश कर चुका है। सूचना मिलने के बाद रेवाड़ी वन मंडल की टीम और राजस्थान की टीम मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर बास व भटसाना की सीमा में बाघ के पैरों के निशान भी देखे गए हैं। वन मंडल इंस्पेक्टर ने आम जनता को अपील करते हुए कहा कि किसी को भी अगर बाघ दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें। रेवाड़ी उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे अकेले खेतों में ना जाए साथ ही सुबह 7 बजे से पहले व सायं 5 बजे के बाद खेतों में ना जाए। बाघ दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story