रेवाड़ी में दामाद ने करवाई थी फोटोग्राफर की हत्या, शूटर गिरफ्तार

रेवाड़ी में दामाद ने करवाई थी फोटोग्राफर की हत्या, शूटर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी में दामाद ने करवाई थी फोटोग्राफर की हत्या, शूटर गिरफ्तार


रेवाड़ी, 11 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी जिले में फोटोग्राफर मोहनलाल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मोहनलाल की हत्या शूटर द्वारा उसी के दामाद रामजस ने करवाई थी। शूटर दीपक को गिरफतार कर लिया गया है। अभी रामजस पुलिस की गिरफत में नही आया है। पुलिस तलाश में जुटी है।

शनिवार को डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि रेवाड़ी के गांव सुंदरोज निवासी मोहनलाल ने अपने घर के पास फोटोग्राफर की दुकानी की हुई थी। सात नवंबर की शाम उसके पास फोटो खिंचवाने के लिए फोन आया था। उसी रात उसका मृत शरीर गांव कालूवास के फलाईओवर के नीचे पड़ा मिला था। मृत शरीर पर दो गोलियों के निशान थे।

इसके बाद इसे पूरे मामले की जांच एसपी दीपक सहारण ने सीआईए इंचार्ज सुमेर सिंह की टीम को सौंपी थी। जांच के दौरान टीम को पता चला कि मोहनलाल की बेटी अपने पति के साथ विवाद होने के कारण पिछले कई दिनों से अपने पिता के घर पर ही रह रही है। इसी के आधार पर पुलिस को जांच में जिला अलवर निवासी गांव इसरोदा के दीपक पर संदेह हुआ।

पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर भिवाड़ी से गिरफतार कर लिया। पुलिस ने दीपक से जब पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मोहनलाल से कोई दुश्मनी नही है। मोहनलाल के दामाद ने उसको तीन लाख रूपए का लालच देकर यह हत्या करवाई है। रामजस सशस्त्र सीमा बल का जवान है। रामजस भी गांव इसरोदा का ही रहने वाला है। शूटर दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस रामजस की तलाश में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story