रेवाड़ीः त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई
रेवाड़ी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर होने वाली यात्रियों की भीड़ के कारण हरियाणा के रास्ते चलने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। जिसमें रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली ट्रेनें भी शामिल है।
शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 नवंबर से 2 दिसंबर तक 2 द्वितीय शयनयान एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेल सेवा में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा उदयपुर सिटी से 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक 2 द्वितीय शयनयान एवं 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक तथा कोयम्बटूर से 4 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा अमृतसर से 31 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर.अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक तथा अमृतसर से 31 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 2 नवंबर से 30 नवंबर तक एवं दिल्ली से 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला.अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 नवंबर से 29 नंवबर तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली रेलसेवा में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के अनुसार दीपावली व छठ पूजा के त्योहार पर ट्रेनों में हर साल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।