रेवाड़ीः खेत में कटाई कर रखी गेहूं की फसल में लगी आग

रेवाड़ीः खेत में कटाई कर रखी गेहूं की फसल में लगी आग
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः खेत में कटाई कर रखी गेहूं की फसल में लगी आग


रेवाड़ी, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव बखापुर में बुधवार को एक किसान के खेत में कटाई कर रखी गई गेहूं की पैदावार में आग लगने से राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-जयपुर हाइवे के साथ लगते गांव बखापुर में पूर्व सरपंच बीजेन्द्र के खेतों में बुधवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने बीजेंद्र के परिवार को सूचित किया। सूचना के बाद बीजेंद्र का परिवार और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। आग की वजह से पूरी फसल जलकर खाक हो गई। पूर्व सरपंच बीजेन्द्र ने बताया कि गेहूं की फसल काटने के बाद पुलियां खेतों में सूखने के लिए रखी हुई थी। एक-दो दिन में गेहूं निकालने थे। इस दौरान बुधवार को खेत में रखी गेहूं की फसल पर ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइनों से निकली एक चिंगारी गिर गई और अचानक फसल में आग लग गई। बीजेन्द्र ने बिजली निगम पर आरोप लगाया है कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण उसकी फसल जलकर राख हुई है। पुलिस आग के असली कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story