रेवाड़ीः खड़ी कार में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

रेवाड़ीः खड़ी कार में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः खड़ी कार में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला


रेवाड़ी, 18 जून (हि.स.)। जिले के गांव मसानी में मंगलवार को एक खड़ी कार में आग लग गई। आग की लपटों ने साथ में खड़ी कार को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि सीएनजी सिलेंडर फटने से बच गया। सिलेंडर फटने पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग की वजह से कार पूरी तरह जल गई। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

दमकल विभाग धारूहेड़ा के अनुसार मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि गांव मसानी में मंजीत नामक शख्स की कार में आग लगी हुई है। सूचना के बाद जब दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे तो एक कार में आग की तेज लपटें उठ रही थी जबकि उसके साथ में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई थी। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। गनीमत रही कि आग की वजह से सीएनजी सिलेंडर फटने से बच गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। जिस कार में आग लगी उसमें सीएनजी किट लगी हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story