रेवाड़ीः कैंटर और ट्रॉला के बीच भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे चालक
रेवाड़ी, 8 मई (हि.स.)। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार को एक ट्रॉला और कैंटर की भीषण टक्कर हो गई। हादसा के कारण दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि दोनों ही वाहन चालकों की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्विस लेन के जरिए ट्रैफिक को सुचारू करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के एक ट्रांसपोर्टर का कैंटर बुधवार को माल भरकर बिहार के लिए निकला था। रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कैंटर में डीजल खत्म होने के कारण चालक ने उसे रोक दिया। तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रॉला के साथ कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉला का अगला और कैंटर का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद जोरदार धमाका भी हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चालक और परिचालक को दोनों वाहनों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। कैंटर का सारा सामान हादसे के बाद हाइवे पर बिखर गया। हादसे के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पुलिस ने सर्विस लेन के जरिए ट्रैफिक को सुचारू करवाया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।