रेवाड़ीः खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जूटी
रेवाड़ी, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के महेंद्रगढ़ रोड़ पर गुरुवार को सड़क किनारे गांव मूंदी के खेत में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा मिला है। उसके गले और पैर में रस्सी बंधी हुई है। गला रेट कर हत्या करने का अंदेशा है। सूचना के बाद एसपी दीपक सहारण खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस जांच में जूटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड़ पर सड़क किनारे गांव मूंदी के खेत में किसी व्यक्ति ने खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना रामपुर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाखत नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 38 साल के करीब है। मृतक के दोनों पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे। हत्या की सूचना के बाद खुद एसपी दीपक सहारण मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस ने रेवाड़ी व रेवाड़ी के साथ लगते अन्य जिलों के थानों में भी मृतक की फोटो भेज कर उसकी पहचान की कोशिश कर रही है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक की हत्या कर उसके शव को लाकर खेत में फेंका गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।