रेवाड़ीः घोड़ी पर बेटी का बनवारा निकाल परिवार ने बेटियों का बढ़ाया सम्मान
रेवाड़ी, 27 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी शहर में स्थित सुभाष बस्ती निवासी धर्मपाल ने अपनी बेटी ज्योति का रविवार रात्रि को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला। अपनी बेटी की शादी में बेटों की तरह सभी रस्में निभाईं। बारात नजफगढ़ दिल्ली से रेवाड़ी आएगी। सोमवार रात्रि को शादी की रस्म पूरी की जाएगी।
शहर की सुभाष बस्ती में ज्योति का धूमधाम के साथ घोड़ी पर बैठाकर लड़कों की तरह बनवारा निकाला गया। इस मौके पर परिवार व संबंधियों सहित मोहल्ले की महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाते हुए जमकर डांस किया। मोहल्ले की युवतियों ने कहा कि बेटियों का भी घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला जाना चाहिए, ताकि समाज में यह संदेश जाए की बेटियां व बेटे एक समान है। दुल्हन बनने जा रही ज्योति ग्रेजुएट है। ज्योति ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है। बेटियां भी बेटों की तरह विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ठ सेवा देकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर रही हैं।
मैं भी शिक्षक बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहती हूं। मुझे मेरे माता-पिता पर गर्व है। उन्होंने कभी भी बेटों व बेटियों में फर्क नही समझा। ज्योति के पिता धर्मपाल ने कहा कि बेटियों को भी बेटों की तरह ही समझकर लालन-पालन करना चाहिए। बेटियों से किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियां व बेटों को बराबर समझते हुए ही उन्होंने बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठाकर निकलवाया है। उन्होंने बताया की ज्योति की शादी 27 नवंबर सोमवार को रात्रि में संपन्न होगी। बारात नजफगढ़ दिल्ली से रेवाड़ी आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।