रेवाड़ी : बस और ट्रक की टक्कर में 22 से अधिक टूरिस्ट घायल

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी : बस और ट्रक की टक्कर में 22 से अधिक टूरिस्ट घायल


रेवाड़ी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग 352 पर सोमवार सुबह रामगढ़ गांव में फ्लाइओवर के पास यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के बहरोड से एक बस सोमवार की सुबह झज्जर के प्रतापगढ़ के लिए चली थी। इस टूरिस्ट बस में कुल 34 लोग सवार थे। ये सभी लोग प्रतापगढ़ टूरिस्ट पैलेस में घूमने के लिए आ रहे थे। बस जैसे ही रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर रामगढ़ फ्लाइओवर के पास पहुंची। तभी बस ने आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। आसपास गांव के स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बस से यात्रियों को निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर छह एंबुलेंस पहुंचीं। दुर्घटना में 22 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में बैठे कई लोग झटके से बाहर निकलकर गिर गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story